मै अपने पापा
की लाडली
उनकी ऊँगली
पकड़ कर
मचलती इठलाती
थोड़ी ही दूर चली थी
कि
काल चक्र ने
एक झटके से
उनके हाथ से
मेरी ऊँगली छुड़ा दी
अब मैं अकेली
इस निर्जन
बियावान जंगल
में
इधर - उधर
भटकती हूँ
एक सुरक्षा भरी
छाँव के लिए
जहाँ बैठ कर
मैं अपने आप को
सुरक्षित महसूस
करूँ
जैसे अपने पापा
की ऊँगली पकड़ कर
अपने आप को
सुरक्षित महसूस
करती थी
मैं
अपने पापा की
लाडली ।
- मीना
No comments:
Post a Comment