मेरे बच्चे !!
खुश रहो तुम हरदम
आये न कभी तुम्हारे
जीवन में कोई गम
हो माँ शारदे की अनुकम्पा
भरपूर हो स्वास्थ, संपदा
मरे बच्चे !!
याद रखना हमेशा
जीवन में एक अच्छा इंसान बनना
साथ तुम्हारे हो जो
करना उसका आदर
बहे न कभी तुम्हारे कारण
उसकी आँख का काजल
करना न कभी तुम
प्रकृति का दोहन
लेना उससे उतना ही
जितनी हो जरुरत
अंत में है मेरा आशीर्वाद इतना
घर-परिवार, समाज, राष्ट्र
हर जगह हो तुम्हारा नाम ऊँचा
मेरे लाल !!
बढ़ते हुए निरंतर आगे
भूल न जाना ये बात
कि, पुराने वाले घर में
रहती है तुम्हारी माँ !!
(बेटे यश के जन्मदिवस पर कुछ पंक्तियाँ)
खुश रहो तुम हरदम
आये न कभी तुम्हारे
जीवन में कोई गम
हो माँ शारदे की अनुकम्पा
भरपूर हो स्वास्थ, संपदा
मरे बच्चे !!
याद रखना हमेशा
जीवन में एक अच्छा इंसान बनना
साथ तुम्हारे हो जो
करना उसका आदर
बहे न कभी तुम्हारे कारण
उसकी आँख का काजल
करना न कभी तुम
प्रकृति का दोहन
लेना उससे उतना ही
जितनी हो जरुरत
अंत में है मेरा आशीर्वाद इतना
घर-परिवार, समाज, राष्ट्र
हर जगह हो तुम्हारा नाम ऊँचा
मेरे लाल !!
बढ़ते हुए निरंतर आगे
भूल न जाना ये बात
कि, पुराने वाले घर में
रहती है तुम्हारी माँ !!
(बेटे यश के जन्मदिवस पर कुछ पंक्तियाँ)